Joke 1:
एक आदमी एक लड़के से पूछता है की
तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ??
लड़का : अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है....
अंकल : फिर भी तुम दोनों का क्या रिश्ता है ?
लड़का : अंकल जी, वो मेरा सगा भाई है....
अंकल : तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बता रहे हो भाई ?
लड़का : क्योंकि मेरे और इसके बीच में
6 भाई और भी तो है !!
Joke 2:
सोनू : तुम्हारी भैंस की एक आँख तो खराब है,
फिर तुम इसके हजार रूपये
क्यों मांग रहे हो?
मोनू : तुम्हे दूध के लिए भैंस चाहिए या फिर
नैन-मटक्का करने के लिए !!
Joke 3:
संता : रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था
और एक निवाला साथ में बैठी मुर्गी को खिला रहा था...
बंता: ये क्या कर रहे हो?
संता: चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ !!
Joke 4:
संता पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था
बंता ने पूछा : क्या हो गया?
संता : कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है, कही
पेट में न चली जाए !!
Joke 5:
भिखारी : साहब 20 रुपए दो ना, कॉफ़ी पीनी है
आदमी : लेकिन कॉफी तो 10 रुपए की आती है
भिखारी : मेरी गर्लफ्रेंड भी है ना साथ में इसलिए चाहिए थे
आदमी : अरे.... !
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना राखी है
भिखारी : नहीं जी, मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है !!
You may also like
बिहार के चुनावी रण में फलते-फूलते नजर आएगी परिवारवाद की नई 'पौध'
ग्रेप स्टेज-1: नोएडा प्राधिकरण की 14 टीमें मैदान में उतरीं, धूल नियंत्रण को लेकर 120 किमी क्षेत्र में हुआ पानी का छिड़काव
भीलवाड़ा में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण, अनेक गणमान्य हस्तियां रहीं मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NSG स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा देश की सुरक्षा में निभाई है अहम भूमिका
जामनगर की कलाकार ने रंगोली से उकेरी पहलगाम हमले की पीड़ा और शौर्य की कहानी